Wednesday, August 22, 2018

Video : कपिल-सुनील में आई दरार के बाद भी सलमान खान ने दोनों की जोड़ी को बताया सबसे 'फनी जोड़ी'


कपिल-सुनील में आई दरार के बाद भी सलमान खान ने दोनों की जोड़ी को बताया सबसे 'फनी जोड़ी'

एक सवाल के जवाब में सलमान ने कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर को सबसे फनी जोड़ी बताया.

0
Video : कपिल-सुनील में आई दरार के बाद भी सलमान खान ने दोनों की जोड़ी को बताया सबसे 'फनी जोड़ी'
पिछले साल मार्च में सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई के बाद कपिल कॉन्ट्रोवर्सी में फंसते चले गए थे. शो से जहां सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने शो छोड़ने का फैसला ले लिया था जिससे कपिल को बड़ा झटका लगा. फिर तो जैसे कपिल के बुरे दिनों की शुरुआत हो गई. अब कपिल टीवी की दुनिया से कुछ दिनों के लिए दूर हैं वहीं सुनील कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं.
अब हाल ही में कलर्स टीवी के सीइओ राज नायक ने सलमान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 12' की मेकिंग का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान से रैपिड फायर के दौरान कई सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे ही एक सवाल के जवाब में सलमान ने कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर को सबसे फनी जोड़ी बताया. वहीं सलमान ने शाहरुख खान-गौरी खान को पावर छपल बताया तो 'जय-वीरू' की जोड़ी सबसे अच्छे जोड़ी बताया. सलमान ने खुद की और संजय दत्त की जोड़ी को बिग बॉस की बेस्ट जोड़ी बताया. आप भी देखिए ये वीडियो.

No comments:

Post a Comment