Thursday, August 30, 2018

एशियाड: इस खास ट्रेनिंग से दुती ने जीते 2 सिल्वर

देश की प्रतिभाशाली धाविका दुती चंद के कोच एन रमेश का कहना है कि दुती ने अपनी कम लंबाई की भरपाई तेज कदमों से की है। कोच ने साथ ही यहां एशियन गेम्स में दुती द्वारा दो सिल्वर मेडल जीतने का श्रेय कड़े 'स्पीड रबर ट्रेनिंग' कार्यक्रम को दिया। ओडिशा की 5 फीट 3 इंच लंबी दुती 100 और 200 मीटर दौड़ में दूसरे स्थान पर रहीं। उनका 100 मीटर में रजत पदक भारत का इस स्पर्धा में 20 साल में पहला पदक है।

from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2wtgjwf

No comments:

Post a Comment