Tuesday, August 21, 2018

चनदीप सिंह: हाथ गंवाए तो खेल बदला, अब जीते 2 गोल्ड

जम्मू कश्मीर के पैरा एथलीट चनदीप सिंह ने ताइक्वांडो में इंटरनैशनल टूर्नमेंट में दो गेल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है। चनदीप ने ये दो गोल्ड किमयूनयॉन्ग कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते हैं। यह चैंपियनशिप साउथ कोरिया में इस महीने के शुरुआती दिनों में हुई थी। चनदीप शुरुआत से ऐसे नहीं थे। 2011 में एक बिजली के जोरदार झटके की वजह से उन्होंने अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे।

from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2MH8HQf

No comments:

Post a Comment