पैडमैन, रुस्तम जैसी फिल्में बनाने वाले प्रड्यूसर्स ने अक्षय से किया किनारा
पांच नई फिल्मेंं लेकर आ रही है हिट निर्माता जोड़ी प्रेरणा आरोड़ा और अर्जुन एन कपूर
हाल ही में लॉन्च स्टूडियो फाइव एलिमेंट्स के निर्माता अर्जुन एन. कपूर पांच फिल्मों के निर्माण की योजना बना रहे हैं. हालांकि उन्होंने पुष्टि की है कि एक्टर अक्षय कुमार उनकी किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. आपको बता दें कि यह बात अर्जुन एन. कपूर ने शुक्रवार को प्रेरणा अरोड़ा, अहमद खान और श्यारा खान के साथ स्टूडियो फाइव एलिमेंट्स के लॉन्च पर मीडिया से यह बात कही.
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले प्रेरणा अरोड़ा इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि अक्षय कुमार के साथ ‘रुस्तम’, टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ के बाद चौथी फिल्म पर एक साथ काम कर रहे हैं.
0 comments:
Post a Comment